वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर उत्पीड़न के आरोप में था

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर उत्पीड़न के आरोप में था फरार गोरखपुर।बेलघाट बांसगांव संदेश।। थाना बेलघाट पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त हरेंद्र यादव (22 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश यादव, मूल निवासी ग्राम रापतपुरथाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने काफी तलाश और प्रयासों के बाद 31 दिसंबर 2025 को लगभग 10:15 बजे ग्राम भिसिया खुर्द स्थित पानी की टंकी के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 283/2025, धारा 69, 89 बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है। बताया गया है कि अभियुक्त पर विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर उत्पीड़न किए जाने के गंभीर आरोप हैं। इसके अतिरिक्त भी हरेंद्र यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है। यह गिरफ्तारी थाना अध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अमित प्रजापति, कांस्टेबल दिनेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। बेलघाट पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है।