गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर 84 लाख की लूट से सनसनी,

गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर 84 लाख की लूट से सनसनी, एडीजी और डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण गोरखपुर, बांसगांव संदेश। गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र अंतर्गत रजही इलाके में रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर हुई करीब 84 लाख रुपये की लूट की घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सोमवार शाम करीब सात बजे चार नकाबपोश बदमाश दो बाइकों से पहुंचे और बेखौफ तरीके से घर में घुस गए। बदमाशों ने असलहे के बल पर बालेंद्र सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया। परिजनों के अनुसार बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर धमकाया और विरोध करने पर लेखपाल के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनके दो पोतों के सिर पर भी पिस्टल लगा दी, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। डर के कारण लेखपाल ने अलमारियों और कमरों की सभी चाबियां सौंप दीं। इसके बाद बदमाशों ने तीन कमरों की तलाशी लेकर करीब 80 लाख रुपये के जेवरात और चार लाख रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार दोपहर एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और डीआईजी एस. चिनप्पा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली और पुलिस टीमों को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के आने-जाने की तस्वीरें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, जिनमें दो बाइकों से बदमाशों का आना-जाना दिखाई दे रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।