ठाकुर अमर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

ठाकुर अमर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक गोरखपुर।झंगहा बरही स्टेट के ठाकुर अमर सिंह के आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पुत्र शिवेन्द्र सिंह को पत्र भेजकर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पत्र मे लिखा कि पिता का निधन किसी भी पुत्र के लिए अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में जन्म और मृत्यु का चक्र हमें नश्वरता का बोध कराता है, किंतु अपनों का असमय चले जाना परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाकुर अमर सिंह समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे। वे अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे और गोरक्षपीठ से उनका लंबे समय तक घनिष्ठ संबंध रहा। समाज के प्रति उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि समाज को भी गहरा आघात पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे दिवंगत आत्मा को चिर-शांति प्रदान करें तथा शोक-संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए इस शोक पत्र से परिवारजनों और शुभचिंतकों में भावुक माहौल है। स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।