Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow३५ मिनट पहले

*मुलायम परिवार से बाहर होंगी अपर्णा यादव, प्रतीक लेंगे तलाक...बोले- स्वार्थी महिला;

*मुलायम परिवार से बाहर होंगी अपर्णा यादव, प्रतीक लेंगे तलाक...बोले- स्वार्थी महिला;

*मुलायम परिवार से बाहर होंगी अपर्णा यादव, प्रतीक लेंगे तलाक...बोले- स्वार्थी महिला; पोस्ट पर छलका दर्द* सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी एवं भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेने का एलान किया है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उनका दर्द छलका।  यूपी के राजनीतिक गलियारों के इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी एवं भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेने का एलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके यह बात सार्वजनिक की।   @iamprateekyadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई पोस्ट पर लिखा गया कि मैं अपर्णा को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। उन्होंने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। बस मशहूर और असरदार बनना चाहती हैं। अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है। लेकिन, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उन्हें सिर्फ़ अपनी ही चिंता है। मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उनसे हुई। हालांकि प्रतीक यादव या फिर अपर्णा यादव के परिजनों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि अपर्णा अभी बाहर हैं। हो सकता है किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया हो।

0 likes
0 comments0 shares