Bansgaon Sandesh
Login
Satya Narayan
Gorakhpur१४ दिन पहले

*ब्लोअर, हीटर व गीजर की बढ़ी मांग से बाजार गुलजार* भीटी रॉवत

*ब्लोअर, हीटर व गीजर की बढ़ी मांग से बाजार गुलजार* भीटी रॉवत (बाँसगाव संदेश) तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ गई है, जिससे ब्लोअर, हीटर और गीजर की मांग तेजी से बढ़ी है। क्षेत्र के भीटी रॉवत, जोगियाकोल, सीहापार आदि चौराहों पर बिजली उपकरणों और गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। व्यापारियों के अनुसार लोग अलाव की बजाय रूम हीटर व ब्लोअर को प्राथमिकता दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में इन उपकरणों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है। बढ़ी मांग के चलते कीमतों में भी करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है, फिर भी बाजार में रौनक बनी हुई है। ठंड से बचाव के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय बाजारों को अच्छा लाभ मिल रहा है।

1300 likes
0 comments0 shares