Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpur१६ मिनट पहले

हमीरपुर। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित

हमीरपुर। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राठ, जनपद हमीरपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा। रोजगार मेले में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, कानपुर, केजीबीएस इंडिया प्रा. लि. गुड़गांव, एडू वेंटज प्रा. लि. दिल्ली, एलआईसी राठ, हमीरपुर तथा पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि. कानपुर सहित कुल पांच प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कुल 113 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार के उपरांत 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, कानपुर में 16, केजीबीएस इंडिया प्रा. लि., गुड़गांव में 19, एडू वेंटज प्रा. लि., दिल्ली में 15, एलआईसी राठ, हमीरपुर में 4 तथा पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि., कानपुर में 10 अभ्यर्थी शामिल हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी, हमीरपुर ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें अपने भविष्य को संवारने में सहायता मिल रही है।

0 likes
0 comments0 shares