Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur५ दिन पहले

शिक्षक संघ ने बीएसए व लेखाधिकारी से की मुलाकात,नववर्ष की दी बधाई

शिक्षक संघ ने बीएसए व लेखाधिकारी से की मुलाकात,नववर्ष की दी बधाई सुलतानपुर।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता एवं वित्त एवं लेखाधिकारी राम बचन राम से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अधिकारियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।मुलाकात के दौरान शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल ने अनुचरों की एसीपी,प्रोन्नत वेतनमान वर्ष 2015 जून तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक नोशनल वेतन वृद्धि, ब्लॉकों में कराए गए प्रशिक्षण का मानदेय मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावलियों,अवशिष्ट भुगतान सहित अन्य लंबित प्रकरणों को प्रमुखता से उठाया।इस पर बीएसए एवं लेखाधिकारी ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में दोनों अधिकारियों ने भी सभी उपस्थित शिक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर पिंकल तिवारी, घनश्याम गुप्ता, बड़ेलाल सिंह, रामलौट यादव, महामंत्री रमेश कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

500 likes
0 comments0 shares