Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Hamirpurलगभग ३ घंटे पहले

सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो मामले में प्रशासन सख्त, आरोपी के पिता की संपत्तियों की जांच शुरू

सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो मामले में प्रशासन सख्त, आरोपी के पिता की संपत्तियों की जांच शुरू

हमीरपुर। बांसगांव संदेश हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बे में सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो (एमएमएस) के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के पिता की चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक हिंदू युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी युवक मो. इरफान खान युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिया था। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी और पीड़िता के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन ने आरोपी मो. इरफान खान के पिता मो. मौलाना खान की चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मो. मौलाना खान के आवास और इंडियन लॉज पर नोटिस चस्पा किया गया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की विस्तृत जांच की जा रही है और नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता पक्ष का आरोप है कि आरोपी युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी गई थी और उस पर दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस और प्रशासन मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है। कृष्णा कांत सिंह की रिपोर्ट हमीरपुर ब्यूरो चीफ

0 likes
0 comments0 shares