Bansgaon Sandesh
Login
Khushboo Singh
Lucknow१३ दिन पहले

डीजीपी राजीव कृष्णा के नेतृत्व में यूपी पुलिस मंथन बना देश के

डीजीपी राजीव कृष्णा के नेतृत्व में यूपी पुलिस मंथन बना देश के

डीजीपी राजीव कृष्णा के नेतृत्व में यूपी पुलिस मंथन बना देश के लिए मिसाल उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्णा के नेतृत्व में आयोजित यूपी पुलिस मंथन सम्मेलन ने देशभर में नई पहचान बनाई है। यह सम्मेलन अपने व्यापक स्वरूप, पेशेवर दृष्टिकोण और दूरदर्शी सोच के कारण देश के अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल के रूप में सामने आया है। पुलिसिंग से जुड़ी चुनौतियों, सुधारों और भविष्य की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श के लिए यह आयोजन ऐतिहासिक माना जा रहा है। सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी 13 सत्रों में स्वयं उपस्थित रहे। प्रत्येक सत्र 50 मिनट से अधिक समय तक चला, जिसमें कानून व्यवस्था, तकनीक, प्रशिक्षण, अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क जैसे विषयों पर 360 डिग्री मंथन हुआ। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की सक्रिय भूमिका से प्रशासनिक समन्वय भी प्रभावी ढंग से देखने को मिला।

1200 likes
0 comments1 shares