Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur२ दिन पहले

A1 अकाडमी का असगर रजा ने किया उद्घाटन सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के

A1 अकाडमी का असगर रजा ने किया उद्घाटन सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार में A1 अकाडमी का मुख्य अतिथि वार्ड no 27 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी असगर रज़ा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर असगर रजा ने कहा कि इस इंस्टिट्यूट में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स,इंग्लिश ग्रामर,बेसिक टू एडवांस गणित,विज्ञान जैसे विषय भी पढ़ाये जाएंगे। विशेष व्यवस्था यह है कि हर विषय के अलग अलग योग शिक्षक भी उपलब्ध है। इस मौके पर दिलीप कुमार,दीपक कुमार मौर्य,रिजवान अहमद, मोइनुद्दीम,जुनेद अहमद, अकबर खान,बद्री नाथ यादव, जावेद अहमद, खुर्शीद अहमद,इकरार, दानिश, अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

201 likes
0 comments0 shares