Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Mirzapur६ दिन पहले

चेयरमैन ने किया दो सेक्टरों में एसआईआर की समीक्षा

चेयरमैन ने किया दो सेक्टरों में एसआईआर की समीक्षा

चेयरमैन ने किया दो सेक्टरों में एसआईआर की समीक्षा मतदाता जागरूकता पर चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी दिया जोर मीरजापुर। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत नगर क्षेत्र के बरियाघाट और बबुआ पोखरा सेक्टरों का निरीक्षण कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सेक्टर संयोजकों, बूथ अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ बूथवार मतदाता सूची, भरे गए ऑनलाइन फॉर्म, शिफ्टेड मतदाताओं की स्थिति सहित प्रगति की जानकारी ली। चेयरमैन ने बूथों पर जाकर कार्य की प्रगति का अवलोकन किया और नागरिकों को एसआईआर अभियान के उद्देश्य व महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह सजग बनकर अपने मताधिकार को सुनिश्चित करे। समय रहते BLO से संपर्क कर एसआईआर फॉर्म भरवाएं, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित हो सके। इससे लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा। निरीक्षण के दौरान बूथ अध्यक्ष जय दुबे, ऋषि सोनी, प्रियांशु, रविकांत मौर्य, पंकज खन्ना सहित नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही अक्षय बिंद, त्रिभुवन केशरवानी, चंद्रमा प्रसाद, कृष गुप्ता, अनुराग मोदनवाल, राकेश सिंह, अक्षय गुप्ता, विकेश्वर प्रताप सिंह, सभासद अजय मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, विशाल श्रीवास्तव, पवन, अमित श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष ने सभी से अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग की अपील की।

600 likes
0 comments1 shares