सुल्तानपुर लंभुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा धारियामऊ में बाबा भैरवनाथ क्रिकेट
सुल्तानपुर लंभुआ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा धारियामऊ में बाबा भैरवनाथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। समाजसेवी मोहम्मद सुफियान ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर फीता काटा और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करती हैं।आयोजन समिति के सदस्य अतुल यादव, प्रदीप यादव, प्रभाकर यादव, रंजीत यादव और विवेक यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रिंस, प्रमोद, सुनील और अमजद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है और युवाओं में खेल को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है।