अमर सृष्टि अखबार का नववर्ष का कैलेंडर विमोचन हुआ संपन्न

ब्यूरो चीफ शिव शंकर चौधरी सुलतानपुर।आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में एवं अमर सृष्टि हिंदी दैनिक समाचार पत्र के सौजन्य से दिनांक 28 दिसंबर 2025 को कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन (सामुदायिक भवन) सुलतानपुर में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की गई । कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कांत वर्मा द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार सिंह, प्रबंधक रामबरन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विभारपुर जयसिंहपुर ने की। इस अवसर पर अमर सृष्टि के प्रधान संपादक अनिल सिंह, जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र अग्निहोत्री, ग्राम टुडे के प्रबंध संपादक मुकेश तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि दूबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह (डिंपल भैया), शिवेंद्र प्रताप सिंह(गोरखपुर मठ), भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी रेनू तिवारी, सौरभ मिश्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कटका क्लब), सनी मिश्रा (कथावाचक), भृगुदेव तिवारी (नाजिर, तहसील सदर) एवं कांति सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे. कार्यक्रम में अमर सृष्टि के पत्रकार साथीगण सहित विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों से आए पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमर सृष्टि के प्रधान संपादक अनिल सिंह द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। तथा प्रधान संपादक अमर सृष्टि द्वारा संजय कुमार सिंह को अमर सृष्टि अखबार में (राज्य ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश) के पद से सम्मानित करते हुए आईडी कार्ड बनाया गया। वक्ताओं ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार एवं जनहित के प्रति पत्रकारों की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।