शंकरपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवराज यादव ने बढ़ाया

शंकरपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवराज यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का मान बेलघाट बांसगांव संदेश।। शंकरपुर प्रखंड में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इसी क्रम में श्रीराम जी गुरुकुल, भरसी के कक्षा 2 के होनहार छात्र युवराज यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवराज यादव, जो कि श्री संतोष यादव के सुपुत्र हैं, ने अपनी तेज़ रफ्तार और अनुशासित अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें युवराज का प्रदर्शन सबसे उत्कृष्ट रहा। युवराज की इस सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी और आने वाले समय में और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे