बैरसिया में 4 से 10 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव, कलश यात्रा से होगा भव्य शुभारंभ

भोपाल (बैरसिया)। उत्सव नगरी बैरसिया की प्रसिद्ध मां हरसिद्धि कॉलोनी में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी के रूप में संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का भव्य आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी तक किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ रविवार, 4 जनवरी को दिव्य कलश यात्रा के साथ होगा।कलश यात्रा प्रातः 10 बजे मंदिर श्री सांवलिया मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल मां हरसिद्धि कॉलोनी पहुंचेगी। नगर में भक्ति का उल्लास फैलाती यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।श्रीमद्भागवत कथा का वाचन अपनी सुमधुर वाणी से भारत के प्रसिद्ध मां हरसिद्धि मंदिर के आचार्य पं. प्रमोद पद्मनाभ शास्त्री जी के मुखारविंद से किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक निर्धारित है। कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों के अनुरूप वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों की भव्य प्रस्तुति भी दी जाएगी, जो श्रद्धालुओं को भावविभोर कर देगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष जीवन लाल नामदेव एवं श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष रिंकू सोनी ने नगर एवं क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी भक्तों तथा धर्ममयी माताओं-बहनों से इस पुण्य महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है। यह महोत्सव बैरसिया में आध्यात्मिक चेतना, भक्ति और सांस्कृतिक समरसता का अनुपम संगम सिद्ध होगा।