Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग ६ घंटे पहले

मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया

हमीरपुर। थाना चिकासी व पीआरवी पुलिस की सतर्कता से मानसिक रूप से कमजोर एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को पीआरवी व थाना चिकासी को सूचना मिली कि ग्राम सुजगवां क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को थाना चिकासी लाया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम भोला तथा जिला हाथरस बताया, लेकिन अन्य कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। पुलिस को वह मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हुआ। पुलिस द्वारा थाना स्तर से सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से व्यक्ति की फोटो प्रसारित की गई। फोटो के आधार पर उसके परिजनों ने थाना चिकासी से संपर्क किया। मंगलवार को उक्त व्यक्ति के भाई जगवीर सिंह सहित अन्य परिजन थाना चिकासी पहुंचे और उसकी पहचान भोला उर्फ योगेश पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम उदयभान, थाना मुरसान, जनपद हाथरस के रूप में की। परिजनों ने बताया कि भोला उर्फ योगेश मानसिक रूप से कमजोर है और 19 दिसंबर 2025 को बिना बताए घर से चला गया था, जिसकी काफी तलाश की गई थी। पुलिस द्वारा पहचान की तस्दीक व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद भोला उर्फ योगेश को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस मानवीय कार्य के लिए परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस, जनपद हमीरपुर पुलिस एवं थाना चिकासी का आभार व्यक्त किया।

0 likes
0 comments0 shares