Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग २२ घंटे पहले

एसपी ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं

एसपी ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं

हमीरपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। एसपी ने प्रत्येक मामले की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी फरियादी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। डॉ. दीक्षा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांच पारदर्शी तरीके से की जाए तथा पीड़ितों को नियमित रूप से कार्यवाही की जानकारी दी जाए, जिससे आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।

1 likes
0 comments0 shares