नुक्कड़ नाटक के जरिए डायल 112 ने किया आमजन को जागरूक ,

नुक्कड़ नाटक के जरिए डायल 112 ने किया आमजन को जागरूक चोपन, सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप शनिवार को डायल 112 आपातकालीन पुलिस सेवा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों और आपात स्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।उसके बाद डाला चौकी क्षेत्र के वैष्णो माता शक्ति पीठ धाम के परिसर में भी चौकी प्रभारी आशीष पटेल की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक के जरिए यह समझाया गया कि संकट की घड़ी में डायल 112 एक त्वरित, भरोसेमंद और प्रभावी सहायता माध्यम है।लोगों ने कार्यक्रम को रुचि के साथ देखा और कार्यक्रम की जमकर सराहाना भी किया। इस मौके पर चोपन नगर पंचायत चेयरमैन उस्मान अली,थाना प्रभारी चोपन कुमुद शेखर सिंह,डायल -112 प्रभारी गोपाल जी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।