Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur९ दिन पहले

भीषण ठंड व शीतलहर के चलते गोरखपुर में कक्षा 1 से 10

भीषण ठंड व शीतलहर के चलते गोरखपुर में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यालयों में 2 व 3 जनवरी को अवकाश गोरखपुर। जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 10 तक के सभी विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश दिनांक 02 जनवरी 2026 एवं 03 जनवरी 2026 को प्रभावी रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर डॉ. अगर कान्त सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जनपद में संचालित समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, स्ववित्त पोषित विद्यालयों सहित सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हालांकि, अवकाश के दौरान शिक्षकों को विद्यालयों में ससमय उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों, प्रशासनिक दायित्वों तथा प्री-बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कार्यों का सुचारु रूप से संपादन सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। मौसम विभाग द्वारा शीतलहर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जा सकता है।

901 likes
0 comments1 shares