Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpur४ दिन पहले

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सहजनवा, बांसगांव संदेश। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा सहजनवा क्षेत्र में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के बिज़नेस हेड एस.के. शुक्ल ने किया। यह कार्यक्रम ग्राम जगदीशपुर से प्रारम्भ होकर जुड़ियान, खरैला, भप्सा एवं अड़ीलापार तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन दशरथ मिश्र ने किया, जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रधान ग्राम जगदीशपुर उमा शंकर उपाध्याय ने की। इस अवसर पर एस.के. शुक्ल ने कहा कि इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में आईजीएल से सब्बीर अहमद, प्रशासनिक टीम तथा ग्राम जगदीशपुर से पशुपति नाथ उपाध्याय, भवानी उपाध्याय, राम मिलन, हरिनाथ, संत यादव, झुन्नू, फूलमती, उर्मिला देवी, उषा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

300 likes
0 comments0 shares