गांव की समस्या गांव में निपटारा को लेकर ग्राम पंचायत हरपुर मेंसीडीओ की अध्यक्षता में लगा चौपाल

हरपुर बुदहट गोरखपुर।बांसगांव संदेश हरपुर-बुदहट सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत हरपुर में मंगलवार को सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गोदभराई कार्यक्रम, वृक्षारोपण किया गया, तत्पश्चात बृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की जानकारी लेते हुए छूटे पात्र व्यक्तियों का आवेदन लेने का निर्देश दिया। किसान सम्मान निधि के बारे में उन्होंने कहा कि जिन किसानों को किसी कारण से इसका लाभ नहीं मिल रहा है उसको ठीक कराकर लाभान्वित करें। कार्यक्रम के अन्त में कम्पोजिट विद्यालय हरपुर-बुदहट में वृक्षारोपण किया। जमीनी समस्या को लेकर अनन्तपुर निवासी सुशीला पत्नी मिठाई लाल ने सहजनवां एसडीएम को पत्रक दिया जिस पर उन्होंने चकबंदी लेखपाल से रिपोर्ट मांगी। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ सत्यकाम तोमर ने किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सहजनवां केशरी नन्दन त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान मदन मुरारी गुड्डू, श्याम विशाल मिश्रा उर्फ टिंकू, जोखू निषाद, एडीओ संजय दूबे, एडीओ पंचायत रामधारी, ग्राम सचिव सुषमा चौबे सहित समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।