पूर्व विधायक प्रतिनिधि का उपचार के दौरान निधन, शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

राहुल तिवारी बांसगांव संदेश कुशीनगर पूर्व विधायक प्रतिनिधि का उपचार के दौरान निधन, शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि - सामाजिक क्षेत्र में रहा सक्रिय योगदान 11 जनवरी को ब्रह्मभोज, लोगों ने व्यक्त किया शोक दुदही विकास खंड के दुमही गांव निवासी व पूर्व विधायक प्रतिनिधि रमाकांत पांडेय का गत बुधवार को लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। बड़े पुत्र अरविंद पांडेय ने पनियहवा घाट पर उन्हे मुखाग्नि दी। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। वह जन शिक्षा संस्थान भारत सरकार में पूर्व निदेशक रहे व सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों में लंबे समय तक सक्रिय भूमिका निभाते रहे। परिजनों के अनुसार दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 11 जनवरी को ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। शोकसभा में उपस्थित लोगों ने उनके सामाजिक योगदान, सरल व्यक्तित्व व जनसेवा के कार्यों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की व शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की। शोकसभा में पूर्व विधायक डा. पी. के. राय, पारसनाथ सिंह, जयप्रकाश पांडेय, सतेन्द्र शुक्ल उर्फ गुड्डू, हरिगोविन्द मिश्र, पत्रकार मुन्ना मिश्र, संतोष तिवारी, बबलू तिवारी, अभिषेक तिवारी,विकास तिवारी , धुरखेली बैठा, अरविंद पांडेय, दुर्गेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, राजन पांडेय, राकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।