जनपद सोनभद्र के अघोरी खास में नदी की मुख्य धारा पर कब्जा

जनपद सोनभद्र के अघोरी खास में नदी की मुख्य धारा पर कब्जा, दिन तो दिन रात के अंधेरे में भी बिना उचित प्रकाश की व्यवस्था के धड़ल्ले से चल रहा है रेत खनन का काला खेल सोनभद्र जुगैल । ओबरा तहसील अंतर्गत जनपद के अघोरी खास क्षेत्र में न्यू इंडिया मिनरल नामक रेत खनन व्यवसायी द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आरोप है कि नदी की मुख्य धारा को अस्थायी बांध बनाकर मोड़ दिया गया है, जिसके बाद बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों और नावों के सहारे भारी पैमाने पर रेत खनन किया जा रहा है।स्थानीय लोगों के मुताबिक यह अवैध गतिविधि दिन के साथ-साथ रात के अंधेरे में भी जारी रहती है, वह भी बिना किसी समुचित प्रकाश व्यवस्था के। इससे न केवल नदी का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो रहा है, बल्कि पर्यावरण, जलीय जीवों और आसपास के ग्रामीणों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।सबसे गंभीर सवाल यह है कि प्रशासन और खनन विभाग की जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या अवैध खनन को संरक्षण प्राप्त है? तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व समाचार पत्रों के माध्यम से जिला प्रशासन से तत्काल जांच, अवैध बांध हटाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और नदी की धारा व कानून का सम्मान बहाल होता है या फिर ठंडे बस्ते में रख दिया जाता