Bansgaon Sandesh
Login
Santosh Gupta
Gorakhpur५ दिन पहले

शराब के लिए रुपये न देने पर भड़के मनबढ़, युवक को दौड़ा-दौड़ाकरपीटा

हरपुर बुदहट गोरखपुर। बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौरा में शराब पीने के लिए 100 रुपये मांगने पर इनकार करने से नाराज मनबढ़ों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। युवक घायल हो गया। पीड़ित ने थाने के जनसुनवाई पर प्रार्थना पत्र देकर आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौरा निवासी शहजादे पुत्र जमील 28 वर्ष ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम 5 बजे वह सब्जी लेने बाजार जा रहा था तभी गांव के कुछ युवक शहजादे से 100 रुपये शराब पीने के लिये मांगने लगे, जब शहजादे ने मना किया तो मनबढो ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया, जब वह जान बचाकर भागने लगे तो मनबढो ने उन्हें दौड़ा -दौड़ा कर पीट दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

500 likes
0 comments0 shares