Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur७ दिन पहले

अनुराग स्कॉलरशिप के प्रथम चरण की परीक्षा संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल कादीपुर

अनुराग स्कॉलरशिप के प्रथम चरण की परीक्षा संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल कादीपुर में हुई संपन्न जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत चल रही अनुराग स्कॉलरशिप की योजना के तहत संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल में प्रथम चरण में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न हुई इस परीक्षा में कुल नौ बच्चों ने भाग लिया यह परीक्षा बच्चो के सिलेबस से पचासी प्रश्न पत्र और जीके से पंद्रह प्रश्न पूछे गए जिसका समय सुबह दस बजे से बारह बजे तक सीमित था परीक्षा में मुख्य रूप से प्रशांत यादव (प्रधानाचार्य) अनुराग बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज एवं श्रीमती सुषमा (प्रधानाचार्या) संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल व श्रीमती नीलम मोदनवाल की मौजूदगी में संपन्न हुई।इस स्कॉलरशिप के आयोजक दिव्यांश मिश्राने बताया कि यह परीक्षा का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अनुराग स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित करता है जो कक्षा छः से बारह तक के छात्रों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करता है जिसके आवेदन और परिणाम के संबंध में जानकारी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मिलती रहती है यह परीक्षा अनुराग ट्रस्ट के द्वारा चलाई जाती है यह एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है जो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में काम करता है, विशेषकर पीछे हुए समुदायों के लिए समग्र और स्थायी विकास लाने पर केंद्रित है, जिसके तहत छात्रवृत्ति, मॉक टेस्ट, और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है इसी क्रम में उन्होंने बताया कि यह परीक्षा द्वितीय चरण में परीक्षा अनुराग बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज नारायनपुर नागनाथपुर करौंदी कला में ग्यारह तारीख को सम्पन्न होगी

600 likes
0 comments0 shares