अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो पलटा, तीन गंभीर घायल एक की हालत नाजुक, सदर अस्पताल रेफर

मौदहा (हमीरपुर) – नेशनल हाईवे-34 पर मंकरांव गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मौदहा क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-34 पर मंकरांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बिंवार थाना क्षेत्र के छानी गांव निवासी शिवदत्त (32) पुत्र रामगोपाल, सुमेरपुर क्षेत्र के बाकी गांव निवासी बबलू (32) पुत्र केदारनाथ तथा कस्बा मौदहा के अरतरा तिराहा निवासी यशोदा (30) पत्नी उदयभान घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से शिवदत्त की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। फोटो – दुर्घटनाग्रस्त ऑटो