Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur१ मिनट से कम पहले

रायबरेली की आनंद डेयरी में इनकम टैक्स का छापा, प्लांट परिसर में मचा हड़कंप

रायबरेली की आनंद डेयरी में इनकम टैक्स का छापा, प्लांट परिसर में मचा हड़कंप

रायबरेली की आनंद डेयरी में इनकम टैक्स का छापा, प्लांट परिसर में मचा हड़कंप रायबरेली के लालगंज में आनंद डेयरी में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मार दिया। इससे परिसर में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के फोन कब्जे में ले लिए गए हैं। नगर के फतेहपुर रोड पर कोतवाली गेट के सामने स्थित आनंद डेयरी प्लांट में बृहस्पतिवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारी गहन जांच में जुटे हुए हैं। सुबह हरियाणा और दिल्ली नंबर की कई गाड़ियों से इनकम टैक्स के अधिकारी प्लांट पहुंचे। टीम के पहुंचते ही मुख्य गेट बंद कर दिया गया। प्लांट में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकलने से रोक दिया गया। जांच के दौरान अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए। सुबह की शिफ्ट में काम पर पहुंचे कर्मचारियों को भी मोबाइल जमा करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। इससे कर्मचारियों में दहशत और असमंजस का माहौल रहा। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स टीम ने प्लांट के कार्यालय में रखे कंप्यूटर, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। अधिकारी रिकॉर्ड खंगालने में लगे हैं। आय-व्यय से जुड़े कागजातों की बारीकी से जांच की जा रही है। छापे की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में भी चर्चा तेज हो गई। बड़ी संख्या में लोग प्लांट के बाहर जमा हो गए। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। देर शाम तक कार्रवाई जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

0 likes
0 comments0 shares