बेलघाट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी व अपराध पर

बेलघाट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी व अपराध पर अंकुश लगाने को चल रहा विशेष अभियान गोरखपुर। बेलघाट बांसगांव संदेश।। जनपद में अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बेलघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बेलघाट के नेतृत्व में लगातार रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में दिनांक 31 दिसंबर 2025 को समय करीब शाम 7:35 बजे, ग्राम बेलघाट लकठहवा पोखरा के पास चेकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चंदन चौहान पुत्र राजकुमार चौहान, निवासी ग्राम कोटवा, थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना उरुवा बाजार में मु0अ0सं0 280/2025, धारा 305(4)/317(2) बीएनएस एवं मु0अ0सं0 243/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त पर चोरी की घटनाओं से संबंधित आरोप दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से नकदी, आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में सामिल उप निरीक्षक अभिषेक कुमार यादव, कांस्टेबल अजय कुमार पटेल, कांस्टेबल धीरज यादव सहित थाना बेलघाट की पुलिस टीम शामिल रही। थाना प्रभारी बेलघाट ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी और गश्त अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।