Sultanpur१२ दिन पहले
सुलतानपुर शिवगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रधान
सुलतानपुर शिवगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण सिंह पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए थाने के भीतर ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने थाना प्रभारी चंद्रभान वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पैसे लेकर जमीन विवाद में एक पक्ष का साथ दिया है।किरण सिंह ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि वर्दी की आड़ में खुलेआम सौदेबाजी की जा रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह थाने में ही आत्मदाह करने को मजबूर होंगी। मामला जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
1200 likes
0 comments0 shares