खामपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो तस्कर गिरफ्तार लग्जरी वाहन से 85.32
खामपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो तस्कर गिरफ्तार लग्जरी वाहन से 85.32 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद देवरिया । बांसगांव संदेश। जनपद में अपराध एवं शराब तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना खामपार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना खामपार पुलिस द्वारा विगत रात्रि संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर छपिया मोड़ के पास एक लग्जरी वाहन को रोका गया। जांच के दौरान वाहन पर लगी नंबर प्लेट BR 28AE 0673 फर्जी पाई गई, जबकि वाहन का वास्तविक पंजीकरण नंबर BR 28AJ 5260 है। तलाशी में वाहन से 357 पाउच अंग्रेजी शराब (8PM) प्रत्येक 180 एमएल एवं 117 शीशी अंग्रेजी शराब ‘ऑफ्टर डार्क’ प्रत्येक 180 एमएल, कुल 85.32 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान चन्दन कुमार सिंह पुत्र स्व. सकलदीप सिंह, निवासी जगीराहा, थाना मोहम्मदपुर, जनपद गोपालगंज (बिहार), बिट्टू कुमार पुत्र रामाजी यादव, निवासी बगौरा, थाना दरौदा, जनपद सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0 003/2025, धारा 341(2) बीएनएस एवं 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक चारपहिया वाहन (टाटा पंच) फर्जी नंबर प्लेट BR 28AE 0673 357 पाउच अंग्रेजी शराब (8PM) – 64.26 लीटर 117 शीशी अंग्रेजी शराब (ऑफ्टर डार्क) – 21.06 लीटर बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अनित कुमार राय, हे0का0 अम्ब्रेश राव गौतम, का0 गोनेश कुशवाहा, का0 अनिल राजभर, शामिल रहे ।