कलारा में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी शुरू, ध्वज स्थापना व भूमि पूजन संपन्न

भोपाल(बैरसिया)। संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कलारा में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को कलारा मंडल केंद्र पर सकल हिंदू समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। आगामी 11 जनवरी 2026, रविवार को आयोजित होने वाले इस विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक में रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम में भजन, धार्मिक प्रस्तुतियां, भारत माता की आरती तथा भोजन प्रसादी वितरण (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रमेश व्यास, खंड संघ चालक एवं संजय मेहरा, खंड सह कार्यवाह ने कहा कि समाज से जातिवाद को समाप्त कर हिंदू समाज को संगठित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला।यह सम्मेलन सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कलारा मंडल के 9 ग्राम—कलारा, जूनापानी, गांगा पिपलिया, पीपलखेड़ा, खेड़ी, नामदारपुरा, उनीद कुटकीपुरा, भुनग्याई एवं त्रिवेणी—के सहयोग से आयोजन संपन्न होगा।बैठक में बड़ी संख्या में सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।