यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस पर महाविद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस पर महाविद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण मदरिया । -------- यूको बैंक गोला बाजार शाखा के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर स्थित एक महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य का संदेश दिया गया। इस अवसर पर यूको बैंक के प्रबंधक अरविंद रजक ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बैंक द्वारा सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में यूको बैंक के फील्ड अफसर संत प्रसाद गुप्ता, अकाउंटेंट जयप्रकाश तिवारी, दीपचंद, रोहन शुक्ला उपस्थित रहे। वहीं महाविद्यालय की ओर से प्रबंधक डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. प्रवीण तिवारी, प्राचार्य डॉ. चंद्रभान मिश्र, प्रभात तिवारी, राज नारायण मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उन्हें संरक्षित करने की अपील की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभागिता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ हुआ।