Bansgaon Sandesh
Login
Satya Narayan
Gorakhpur९ दिन पहले

फैक्ट्रियों के पास झाड़ियों में सुलग रही आग, बड़ी दुर्घटना का खतरा

फैक्ट्रियों के पास झाड़ियों में सुलग रही आग, बड़ी दुर्घटना का खतरा भीटी रॉवत (बाँसगाव संदेश) गीडा सेक्टर-26 में फैक्ट्रियों के आसपास झाड़ियों और कचरे में लगी आग लगातार सुलग रही है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। सड़क किनारे और पंप हाउस के आसपास कई स्थानों पर कचरा व अवैध रूप से डाला गया सामान जलाया गया था, जो दो-तीन दिन बाद भी पूरी तरह नहीं बुझा है। आग से लगातार धुआं निकल रहा है, जिससे आसपास के लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्रियों के नजदीक इस तरह आग सुलगते रहना गंभीर खतरे को न्योता दे रहा है। यदि आग फैलती है तो आसपास स्थित फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचने के साथ बड़ा हादसा भी हो सकता है। बावजूद इसके, जिम्मेदार विभाग और प्रशासन इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। आग बुझाने या मौके पर निरीक्षण के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी और डर का माहौल है।

900 likes
0 comments0 shares