पाली में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के नव-निर्मित भवन का भव्य उद्घाटन, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती

घघसरा (गोरखपुर)। आज दिनांक 21 जनवरी, बुधवार को ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) के नव-निर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश झा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार चौधरी, डॉ. सतीश सिंह (अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली), डीपीएम पंकज आनंद, मैटरनल हेल्थ विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवचरण, सांसद प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, विनय पांडे, हेमंत पांडे, तनेश कुमार, अरविंद सिंह, सीएचएम, स्टाफ नर्स कीर्ति सिंह सहित अन्य सीएससी स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भारत सरकार की पहल के अंतर्गत सम्यक कलेक्टिव गुड फाउंडेशन के सहयोग से आकांक्षी नगर योजना के तहत स्थापित की गई है। इसके अंतर्गत उच्च गुणवत्ता की दो आधुनिक जांच मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें नारी आरोग्यम कार्यक्रम के तहत महिलाओं की गर्भग्रीवा (सर्वाइकल) जांच की सुविधा तथा सुनेत्रम कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की आंखों की जांच की व्यवस्था की गई है। इससे महिलाओं में गर्भग्रीवा कैंसर की समय रहते पहचान कर उन्हें गंभीर बीमारी से बचाया जा सकेगा, वहीं बच्चों में आंखों से जुड़ी समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर ही निदान संभव होगा। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) एवं 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह ब्लॉक स्तर पर स्थापित एक आधुनिक स्वास्थ्य भवन है, जिसे संक्रामक रोगों की पहचान, निगरानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए एक केंद्रीकृत हब के रूप में विकसित किया गया है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं— रोग निगरानी: विभिन्न बीमारियों की निगरानी कर एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल के माध्यम से रियल-टाइम रिपोर्टिंग। प्रयोगशाला सेवाएं: रक्त जांच, एचआईवी, मलेरिया, टीबी सहित अन्य संक्रामक रोगों की उन्नत जांच सुविधा। स्वास्थ्य प्रबंधन: ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं की योजना, निगरानी एवं प्रभावी क्रियान्वयन। रेफरल सपोर्ट: उप-स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफरल हब के रूप में कार्य। आपातकालीन प्रबंधन: महामारी या स्वास्थ्य आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया टीम के रूप में सक्रिय भूमिका। सरल शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्देश्य ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर ही बेहतर जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि आम नागरिकों को इलाज के लिए शहरों की ओर जाने की मजबूरी न रहे और समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।