Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpurलगभग ३ घंटे पहले

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में “रोड सेफ्टी मंथ” का भव्य शुभारंभ।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में “रोड सेफ्टी मंथ” का भव्य शुभारंभ।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज “रोड सेफ्टी मंथ” का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह अभियान समूह की सभी इकाइयों—नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (बिलासपुर), उदयपुर बेवरेज लिमिटेड (जबलपुर), सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (नागपुर), इंडो यूरोपियन बेवरेज लिमिटेड (औरंगाबाद), सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बरेली), सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्रा. लि. तथा चंद्रिका पावर प्रा. लि.—में एक साथ आरंभ हुआ। यह कार्यक्रम आगामी एक माह तक निरंतर चलेगा। इस शुभारंभ अवसर पर प्लांट निदेशक नवनीत गर्ग, बिकास मित्तल, अनूप अग्रवाल, राजपाल चोकर, मनीष अग्रवाल तथा अमित मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना, सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना तथा सभी कर्मचारियों व परिवहन भागीदारों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। कॉर्पोरेट QSE हेड संजय सेठ के निर्देशन में सभी प्लांट सेफ्टी टीमें इस अभियान को सक्रिय रूप से संचालित कर रही हैं। सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने अपने संदेश में कहा, “सुरक्षित रहना, स्वस्थ रहना और देश के विकास में जिम्मेदार नागरिक की तरह योगदान देना हम सभी का दायित्व है। रोड सेफ्टी केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का संकल्प है।” वाइस चेयरमैन ने रोड सेफ्टी मंथ के अवसर पर कहा,“सड़क पर हमारा एक-एक निर्णय किसी की पूरी जिंदगी को प्रभावित कर सकता है। गति से नहीं, सतर्कता से मंज़िल मिलती है। आइए, हम सभी यातायात नियमों का पालन कर अपने परिवार, सहकर्मियों और समाज के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।” सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा “हेलमेट और सीट बेल्ट पहनें, ओवरस्पीडिंग से बचें, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं, शराब पीकर ड्राइव न करें, ट्रैफिक सिग्नल और लेन अनुशासन का पालन करें, तथा पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों का सम्मान करें—यही सुरक्षित सड़क की कुंजी है।” डॉ. मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्लांट सेफ्टी टीमों, कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड तथा प्लांट एचआर टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इस एक माह के अभियान को व्यवहार में उतारकर “ज़ीरो एक्सीडेंट” की दिशा में ठोस कदम बढ़ाएं। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का यह प्रयास न केवल संगठन के भीतर, बल्कि समाज में भी सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

0 likes
0 comments0 shares