Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur१३ दिन पहले

गोरखपुर में “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान शुरू, सड़क सुरक्षा को

गोरखपुर में “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान शुरू, सड़क सुरक्षा को

गोरखपुर में “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान शुरू, सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त गोरखपुर। सुप्रीम कोर्ट सड़क सुरक्षा समिति (SCCORS) की भावना के अनुरूप सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और जनहित में प्रभावी कदम उठाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “No Helmet, No Fuel” विशेष अभियान पुनः संचालित किया जा रहा है। 17 जनवरी 2026 तक प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में विधिक मानकों के भीतर प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह अभियान 01 सितम्बर 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक सफलतापूर्वक संचालित किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए थे। उस दौरान दोपहिया वाहन चालकों एवं पिलियन सवारों द्वारा हेलमेट के प्रयोग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई थी। इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से इस अभियान को पुनः लागू किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद की District Road Safety Committee (DRSC) के माध्यम से इस अभियान को समन्वित रूप से संचालित किया जाएगा। इसके तहत परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के बीच घनिष्ठ समन्वय स्थापित किया जाएगा, ताकि अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। वहीं, खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से जनपद के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को आवश्यक निर्देशों का संप्रेषण किया जाएगा तथा उनके अनुपालन की नियमित निगरानी की जाएगी। संबंधित तेल विपणन कंपनियों (OMCs) और जनसंपर्क तंत्र के सहयोग से आम जनमानस को अभियान के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। अभियान के प्रभावी संचालन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त पालन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि नौसर चौराहे के आसपास एलईडी डिस्प्ले लगाए जाएं, जिनके माध्यम से आने-जाने वाले वाहन चालकों एवं आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब अधिक संख्या में दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। जो लोग अभी भी हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें पहले हिदायत दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा कोहरे के मौसम में रिफ्लेक्टर का उपयोग सुनिश्चित करने की अपील की गई, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। प्रशासन ने सभी विभागों, तेल विपणन कंपनियों और पेट्रोल पम्प संचालकों से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि जनसुरक्षा से जुड़ा सामूहिक प्रयास है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और अनमोल जीवन की रक्षा कर सकते हैं।

1301 likes
0 comments3 shares