देवरिया - कटसहरा माइनर ओवरफ्लो, सड़क पर बह रहा पानी आवागमन मेंदिक्कत ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन,

हरपुर बुदहट गोरखपुर। बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट सहजनवां ब्लाक के ग्राम चांदपार पुलिया के पास मुखलिसपुर पंप कैनाल की शाखा देवरिया - कटसहरा माइनर में पानी क्षमता से अधिक आने के कारण ओवरफ्लो होकर साधन सहकारी समिति कटसहरा चांदपार के पास सिधौली - कटसहरा सड़क पर नहर के पानी का बहाव होने के कारण राहगीरों को सड़क पर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित होकर नहर विभाग के खिलाफ सड़क पर खड़ा हो कर प्रदर्शन करते हुए नहर में पानी कम करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की सिंचाई हो चुकी है, फिर भी माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से एक तो नहर कटकर बुआई किये गए गेंहू की फसल डूब रही है। वहीं अब सड़क पर भी पानी बहना शुरू हो गया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से डा उमानाथ वर्मा, राम अशीष पाल, डा दिनेश चन्द्र शुक्ला, सोनू सिंह, अमेरिका, संतोष, रामअशीष विश्वकर्मा, महेन्द्र राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस संदर्भ में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि पानी माइनर में अधिक हो जाने के कारण ओवरफ्लो हो कर पानी सड़क पर बहना शुरू हो गया है।