Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Deoria१३ दिन पहले

15 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,

15 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,

15 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,फर्जी नंबर प्लेट बाइक भी बरामद भाटपार रानी,देवरिया।सर्किल क्षेत्र के श्रीरामपुर पुलिस ने 15 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 29 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर हाता लक्ष्मण चक मोड़ पर की गई। जब्त की गई शराब 'बंटी बबली' ब्रांड की है, जिसकी कुल मात्रा 135 लीटर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब के अलावा दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। इन मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं, जिससे वे पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार पुत्र शारदानंद के रूप में हुई है, जो ग्राम ताली विशुनपुरा, थाना नवतन, सिवान, बिहार का निवासी है। दूसरा आरोपी बबन यादव पुत्र स्व० मथुरा यादव है, जो ग्राम बासुदेवपुर उर्फ गोबरही, थाना श्रीरामपुर, देवरिया का रहने वाला है। श्रीरामपुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

1300 likes
0 comments1 shares