Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग २२ घंटे पहले

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई, 90 शिकायतों में अधिकांश का मौके पर निस्तारण

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई, 90 शिकायतों में अधिकांश का मौके पर निस्तारण

हमीरपुर। जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान लगभग 90 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल/जूम एप के माध्यम से बैठक कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ एवं अन्य अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में नियमित रूप से जनसुनवाई करें तथा जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई, आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों का संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा निर्धारित समयसीमा में आख्या प्रस्तुत करें।

1 likes
0 comments0 shares