Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur११ दिन पहले

सुधीर हत्याकांड का छठवां आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार गोरखपुर।

सुधीर हत्याकांड का छठवां आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार गोरखपुर।

सुधीर हत्याकांड का छठवां आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉपरेटिव इंटर कॉलेज परिसर में हुए बहुचर्चित सुधीर भारती हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज मामले में पिपराइच पुलिस ने छठवें आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस हत्याकांड में कुल छह अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी विनय कुमार अभी फरार चल रहा है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को कॉपरेटिव इंटर कॉलेज कैंपस में उस समय अफरातफरी मच गई थी, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने 11वीं के छात्र सुधीर भारती को गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सुधीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साथ ही, प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया गया था। इसके बाद पुलिस की कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस संबंध में एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र ने बताया कि सुधीर भारती की हत्या में संलिप्त दयानंद उर्फ छोटू, रितिक रोशन उर्फ रोशन, उदय उर्फ किशन कुमार, दीपक तथा एक नाबालिग अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बुधवार को छठवें आरोपी की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में पिपराइच थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक उमेश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल माधव मुरारी और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। एसपी नॉर्थ ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विनय कुमार अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां एक ओर पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद बंधी है, वहीं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा भी मजबूत हुआ

1001 likes
0 comments1 shares