Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow३ दिन पहले

यूपी भाजपा ने एक करोड़ वोट बढ़वाए... नकली वोट बनाने वालों पर

यूपी भाजपा ने एक करोड़ वोट बढ़वाए... नकली वोट बनाने वालों पर एफआईआर हो", अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने एक करोड़ नकली वोट बढ़वाए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब एसआईआर से भाजपा वाले खुद परेशान हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक जिस एसआईआर से पूरा देश परेशान था अब उससे भाजपा के लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक करोड़ वोट बढ़वाया है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।अखिलेश यादव प्रदेश में एसआईआर के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई कच्ची मतदाता सूची पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,  "वोट बढ़ाने का बीजेपी के लोग दवाब बनाएंगे क्योंकि उनका वोट कट गया है। उन्होंने फर्जी वोट बनाए थे। इसका मतलब फर्जी वोट डाले गए हैं और सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के बूथों पर निकले हैं। जिस एसआईआर से ये पूरे देश को परेशान कर रहे थे मैं उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं आज एसआईआर से बीजेपी परेशान है और इसलिए गुपचुप बैठक कर रहे हैं...इन लोगों ने 1 करोड़ वोट बढ़वाया है...अब तो सवाल उन पर खड़े हो गए हैं...जो नकली वोट बना रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर हो।

300 likes
0 comments0 shares