गौरगंज में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न, 70 असहाय बुजुर्गों को मिली राहत

गौरगंज में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न, 70 असहाय बुजुर्गों को मिली राहत बेलघाट बांसगांव संदेश।। खजनी तहसील के अंतर्गत विकासखंड बेलघाट के ग्राम सभा गौरगंज में सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष जय हिंद मौर्य जी रहे। उनके कर-कमलों से ग्राम सभा के 70 असहाय एवं जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बाढू निषाद ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा कि गरीब और असहाय बुजुर्गों की सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व और नैतिक फर्ज है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना हमारी प्राथमिकता रही है। जब से उन्होंने ग्राम प्रधान पद का कार्यभार संभाला है, तब से यह संकल्प लिया गया है कि कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग ठंड से परेशान न हो। मुख्य अतिथि जय हिंद मौर्य ने ग्राम प्रधान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को समय पर सहायता पहुंचाना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सहयोग और एकजुटता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान राजाराम गोरख निषाद, चंदन निषाद, राधेश्याम निषाद सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने ग्राम प्रधान सहित कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।