सेवानिवृत्त के बाद समाज के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है:प्राचार्य *रामयज्ञ
सेवानिवृत्त के बाद समाज के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है:प्राचार्य *रामयज्ञ कर्तव्यों के प्रति पूरे सेवाकाल में बेहद गंभीर रहे:सीएमएस* *सुल्तानपुर* स्वशासी राजकीय महाविद्यालय में उस समय खुशी और गम का मिला-जुला माहौल देखने को मिला,जब चालक रहे रामयज्ञ का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डां.सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिक्षक डां.आरके मिश्रा सहित तमाम डाक्टर्स व महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचरियों की मौजूदगी रही,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डां.सलिल श्रीवास्तव ने रामयज्ञ के कार्यो की प्रशंसात्मक लहजे में संबोधित करते हुए उपस्थित कर्मियों से कहाकि रामयज्ञ अपनी सेवाकाल में बेहद सरल व सहयोगी व्यक्ति रहे,उनसे आज के युवाओं को सीखने की जरूरत है,प्राचार्य डां.सलिल श्रीवास्तव ने कहाकि सेवानिवृत्त के बाद समाज के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है,आपका अनुभव समाज के लिए प्रेरणा साबित हो सकता है,वही मुख्य चिकित्साधिक्षक डां.आरके मिश्रा ने चालक रामयज्ञ के कार्यकाल और अपने अनुभव को साझा करते हुए कहाकि अपने दायित्वों के प्रति बेहद गंभीर व जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तक की यात्रा में रामयज्ञ ने हमेशा एक अच्छे कर्मी की भूमिका निभाई, चालक रामयज्ञ के बिदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी ओम प्रकाश गौड ने किया,उक्त अवसर पर सीएमएस महिला डां.आरके यादव, डां.सीएल रस्तोगी,डां.जीसी पाठक, डां.राम धीरेन्द्र, डां.अविनाश चंद्र गुप्ता वरिष्ठ फिजिशियन, डां.राम अनुज वर्मा,ईएनटी सर्जन डां.एएन तिवारी,डां.राजेश मिश्र, मैट्रन प्रेमलता सिंह,चीफ फार्मासिस्ट एसएन मिश्रा,स्टेनो रूद्र वर्मा,विवेक श्रीवास्तव, दिव्यांशु मिश्रा,अभिषेक, पूजा यादव, राम आधार, जुम्मन खान व अनिल रावत सहित मेडिकल कॉलेज के तमाम स्टाफ मौजूद रहे,कार्यक्रम के समापन पर डाक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स,मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड सहित सभी ने रामयज्ञ की प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की।