तमकुहीराज : खाद की कालाबाज़ारी पर पुलिस का शिकंजा बिहार भेजी जा रही 46 बोरी यूरिया व 6 बोरी केमिकल जब्त

तमकुहीराज : खाद की कालाबाज़ारी पर पुलिस का शिकंजा बिहार भेजी जा रही 46 बोरी यूरिया व 6 बोरी केमिकल जब्त राहुल तिवारी बांसगांव संदेश कुशीनगर । जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी डीबनी बंजारावा की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बिहार भेजी जा रही खाद की खेप को पकड़ लिया। पुलिस ने दो वाहनों पर लदी कुल 46 बोरी यूरिया खाद और 6 बोरी केमिकल उस समय जब्त की, जब इन्हें बिहार ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब नौ बजे चौकी प्रभारी डीबनी बंजारावा अवनीश कुमार सिंह हमराह पुलिसकर्मी दिनेश पांडेय व पवन कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से खाद बिहार भेजी जा रही है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने एक वाहन को लोकापट्टी तथा दूसरे वाहन को हाईवे पर माधोपुर बुजुर्ग के पास से पकड़ लिया। जब वाहन चालकों से खाद से संबंधित कागजात मांगे गए तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में चालकों ने बताया कि खाद परसौनी बाजार स्थित कुशवाहा खाद भंडार से लोड की गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को चौकी पर खड़ा कर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी। सूचना के बाद जिला कृषि अधिकारी ने एडीओ एग्रीकल्चर तमकुहीराज मदन गौतम को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे एडीओ एग्रीकल्चर मदन गौतम ने संबंधित खाद दुकान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।