Bansgaon Sandesh
Login
Arvind Singh
Bhopal७ दिन पहले

नारायण गुरु मंदिर में शिवगिरी तीर्थ यात्रा का आयोजन, ज्ञान व समरसता का संदेश

नारायण गुरु मंदिर में शिवगिरी तीर्थ यात्रा का आयोजन, ज्ञान व समरसता का संदेश

भोपाल। श्री नारायण मिशन, भोपाल द्वारा रविवार 4 जनवरी 2026 को गोविंदपुरा स्थित श्री नारायण गुरु मंदिर में शिवगिरी तीर्थ यात्रा (शिवगिरी तीर्थाधानम) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्री नारायण संदेश परिषद, कोलार रोड तथा श्री नारायण मिशन की यूथ विंग की सक्रिय सहभागिता रही। शिवगिरी तीर्थ यात्रा श्री नारायण गुरु की उस मूल भावना से प्रेरित रही, जिसमें उन्होंने तीर्थ यात्राओं को ज्ञान के सार्वभौमिक प्रसार और समग्र मानव विकास का माध्यम बताया था। मुख्य कार्यक्रम के रूप में शिवगिरी तीर्थाधानम पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ श्री नारायण गुरु मंदिर में गुरु पूजा, गुरु पुष्पांजलि एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। मिशन के अध्यक्ष प्रकाशन एस., उपाध्यक्ष श्यामल सुमन एवं महासचिव बी. राजू ने जानकारी दी कि नारायण संदेश परिषद सहित बैरागढ़, मंडीदीप एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके अलावा विदिशा, सारनी, बैतूल तथा दिल्ली से भी तीर्थयात्री शामिल हुए। पदयात्रा में केरल के त्रिशूर से आए श्रिंघारीमेलम कलाकारों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। श्री नारायण मिशन के युवाओं एवं महिलाओं ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। पदयात्रा गोविंद गार्डन, मेहता मार्केट सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः श्री नारायण गुरु मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शिवगिरी तीर्थाधानम के अवसर पर विशेष पूजा संतोष शांतिकल द्वारा संपन्न कराई गई। इसके पश्चात प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका संचालन मिशन की उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामल सुमन ने किया। मिशन अध्यक्ष ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष, भोपाल (भारतीय जनता पार्टी) श्री रविंद्र यति रहे। विशिष्ट अतिथियों में वर्गीज (जनरल सेक्रेटरी, मंडीदीप), प्रसाद थॉमस (प्रेसिडेंट, साउथ भोपाल), अशोकन (केरल संगम), ऑडी जोसेफ (नेशनल सेक्रेटरी), उमा (अध्यक्ष, मनाली मिशन एम.पी. चैप्टर), ए.जी. वल्लभभाई (प्रेसिडेंट, नायर समाज), फादर थॉमस (एडमिनिस्ट्रेटर, देवमाता हॉस्पिटल), फादर संतोष (सेंट पीटर्स मातोमा चर्च) एवं पी.वी. पुरुषोत्तम (सीनियर मेंबर, श्री नारायण मिशन, भोपाल) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2026 का श्री नारायण मिशन कैलेंडर अतिथियों द्वारा विमोचित किया गया। महासचिव बी. राजू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए श्री नारायण गुरु की शिक्षाओं को साझा किया। आयोजन का समापन गुरु प्रसादम् (अन्नदानम्) के साथ हुआ, जो समता, एकता और सेवा के संदेश का प्रतीक रहा। यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना, ज्ञान और सामाजिक समरसता का सफल उदाहरण सिद्ध हुआ। श्री नारायण मिशन, भोपाल गुरु की शिक्षाओं को मिशन मोड में आगे बढ़ाते हुए समानता, ज्ञान और आध्यात्मिक विकास पर आधारित समाज के निर्माण हेतु निरंतर कार्यरत है।

701 likes
0 comments1 shares