जिला पंचायत सदस्य ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण सुल्तानपुर
जिला पंचायत सदस्य ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण सुल्तानपुर ।इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार विकास खंड अंतर्गत वार्ड संख्या 31 पांडेय का पुरवा उत्तर गांव में जिला पंचायत सुलतानपुर की निधि से कराए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम शंकर यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का बारीकी से जायजा लिया।जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने संबंधित ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके।उन्होंने कहा कि सीसी रोड निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। निरीक्षण के दौरान अभिषेक यादव, मेवालाल, अरबिंद कुमार, राहुल यादव, राम मिलन पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।