नीलगाय को बचाने में पेड़ से टकराकर कार पलटी,एक ही परिवार के

नीलगाय को बचाने में पेड़ से टकराकर कार पलटी,एक ही परिवार के तीन लोग घायल भाटपाररानी,देवरिया। भाटपाररानी -फुलवरिया मार्ग पर सेंट जेवियर्स स्कूल के समीप रविवार की देर रात नीलगाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भाटपाररानी क्षेत्र के रहने वाले गौरव सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार से भाटपार रानी जा रहे थे। सेंट जेवियर्स स्कूल के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से चालक ने वाहन को बचाने का प्रयास किया, जिससे कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में गौरव सिंह उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा -तफरी का माहौल रहा। पुलिस मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।