Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur१२ दिन पहले

कादीपुर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा

कादीपुर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न कादीपुर, 31 दिसंबर 2025 — पौष शुक्ल द्वादशी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद कादीपुर के द्वारा पटेल चौराहे पर विस्तृत हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, कार्यकर्ता एवं सज्जन शक्ति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडे, विपिन सिंह, दीपक अग्रहरि, राहुल सिंह अमित शुक्ला सिंटू पांडे अनुज सिंह विपिन सिंह क्षत्रिय जलपान गृह सर्वेश सिंह सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पवन बरनवाल विश्व हिंदू परिषद संरक्षक आलोक पांडे तथा सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर के प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की एवं प्रभु से राष्ट्र और समाज की उन्नति की कामना की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमारी सनातन संस्कृति सुरक्षित रहती है। श्री राम का मंदिर भारत के लिए गौरव का विषय है और भारतीय संस्कृति को निरंतर नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान कर रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ हुआ। श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ देर शाम तक कार्यक्रम में सम्मिलित होते रहे।

1100 likes
0 comments0 shares