Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur१३ दिन पहले

मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस

मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस

मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकुट, आभूषण व स्कूटी की बरामद गोरखपुर।सर्दियों के मौसम में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए जहां पुलिस लगातार रात्रि गश्त कर रही है, वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक मंदिर चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने हट्टीमाता मंदिर से मुकुट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी एवं स्कूटी बरामद की है। बीते 23 दिसंबर की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माया बाजार स्थित हट्टीमाता मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी थी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) अभिनव त्यागी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की, जिसके आधार पर संदिग्ध की पहचान सुनिश्चित की गई। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान छोटू उर्फ इसराइल अंसारी पुत्र सिकंदर अंसारी, निवासी भुजौली बाजार, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर, वर्तमान पता चकसा हुसैन, हुसैनाबाद, थाना गोरखनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीली धातु का मुकुट, सफेद धातु का छोटा व बड़ा छत्र, पीली धातु का मांग टीका, 370 रुपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं, चोरी गए मंदिर के आभूषणों की बरामदगी से स्थानीय श्रद्धालुओं व मंदिर समिति ने राहत की सांस ली है। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार एवं कांस्टेबल मुकेश कुमार बिंद शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने टीम के कार्य की सराहना की है।

1201 likes
0 comments2 shares