Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग १ घंटा पहले

हमीरपुर अलर्ट: 23 जनवरी को शाम 6 बजे बजेगा सायरन, रहेगा ‘ब्लैक आउट’ — घबराएं नहीं, होगी मॉक ड्रिल

हमीरपुर अलर्ट: 23 जनवरी को शाम 6 बजे बजेगा सायरन, रहेगा ‘ब्लैक आउट’ — घबराएं नहीं, होगी मॉक ड्रिल

हमीरपुर। उ०प्र० दिवस एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर आगामी 23 जनवरी 2026 को जिला प्रशासन हमीरपुर द्वारा शहर में एक व्यापक ‘ब्लैक आउट मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हवाई हमले से बचाव एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री विजय शंकर तिवारी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल 23 जनवरी को सायं 06:00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सायरन की आवाज या अचानक अंधेरा होने से नागरिक घबराएं नहीं, यह केवल एक पूर्वाभ्यास है। मॉक ड्रिल का प्रदर्शन शाम 05:00 बजे से प्रारंभ होगा। ठीक शाम 06:00 बजे हवाई हमले की चेतावनी के रूप में 2 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाएगा। सायरन बजते ही ड्रिल क्षेत्र में ‘ब्लैक आउट’ (विद्युत कटौती) किया जाएगा, ताकि हवाई हमले की स्थिति में रोशनी से होने वाले खतरों से बचाव का अभ्यास किया जा सके। खतरा समाप्त होने का संकेत देने के लिए अंत में 2 मिनट तक एक ही आवाज में ‘ऑल क्लियर’ सायरन बजाया जाएगा। इस दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस के वाहन सायरन बजाते हुए मॉक ड्रिल स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर सक्रिय रूप से मूवमेंट करते नजर आएंगे। मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा (Civil Defence), पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य एवं नगर पालिका विभाग संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्यों का सजीव प्रदर्शन करेंगे। इसमें आग बुझाना, क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना तथा घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाने जैसी गतिविधियां शामिल रहेंगी। नगर पालिका द्वारा रैन बसेरा को अस्थायी आश्रय स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा, जहां प्रभावित लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान पूर्ण सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सायरन या पुलिस वाहनों को देखकर पैनिक न फैलाएं। यह अभ्यास भविष्य में किसी भी वास्तविक आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र एवं नागरिकों को पूरी तरह तैयार रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। — नागरिक सुरक्षा विभाग, हमीरपुर

0 likes
0 comments0 shares